Pakistan and India are to be competed in the T20 World Cup, in which India's team Mojuba looks better than the Pakistani team. Pakistan has never won the World Cup from India, whether it is ODI or T20, in every World Cup, India has washed Pakistan. Now questions are being raised for Rameez Raja regarding the India-Pakistan match, whether there can be a bilateral series between Pakistan and India apart from the World Cup, on this PCB Chairman Rameez Raja says that Rameez Raja gave his statement. Is.
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और भारत का मुकाबला होना है जिसमे भारत की टीम मोजूबा पाकिस्तानी टीम से बेहतर नज़र आ रही है। पाकिस्तान की विश्व कप में भारत से कभी नहीं जीती चाहे वो वनडे हो या टी20 हर विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को धुल चटाई है। अब भारत-पकिस्तान मुकाबले को ले कर रमीज़ राजा के लिए सवाल उठ रहे है की क्या पाकिस्तान और भारत के बीच विश्व कप के अलावा भी द्विपक्षीय श्रृंखला हो सकती है तो इस पर पीसीबी अध्यक्ष रमीज़ राजा का कहना है की रमीज राजा ने अपना बयान दिया है।
#IndvsPakSeries #PCB #RamizRaja